सरकारी बैंक के बारे मे जानिये ,Sarkari Bank कौन कौन से है, सरकारी बैंक के नाम क्या  क्या है – sarkari bank list

Do you know what are the sarkari bank (Government bank list) in India and What is the name of these Nationalize bank (Sarkari bank List) – Govenment bank list

Today, I am sharing knowledge about Sarkari Bank (Public Sector bank) and I am also sharing the difference between Sarkari bank (Public Sector bank) and Private Bank. There is only one central bank which is known as Reserve Bank of India and its headquarter in Mumbai. All Sarkari bank (सरकारी बैंक) regulated under RBI (Reserve bank of India) So, it is called bankers of the bank.

Here, I am sharing important knowledge about sarkari bank:
  1. What are the sarkari bank (Nationalize bank) – सरकारी बैंक कौन कौन से है
  2. Sarkari bank list (Nationalize bank) – सरकारी बैंक के नाम क्या क्या है
  3. Private Bank list – निजी बैंक के नाम क्या क्या है
  4. Difference between Sarkari bank (Nationalize bank) and Private bank – सरकारी बैंक(Sarkari bank) और प्राइवेट बैंक(Private bank) में अन्तर क्या क्या है
  5. When sarkari bank are nationalized – सरकारी बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?
What are the sarkari bank (Public Sector bank) – सरकारी बैंक कौन कौन से है

Government sector banks (Sarkari banks) are those banks in which the majority stake is held by Government of India. So, these banks are called Public Sector bank (सार्वजनिक बैंक). This is the main reason to regulate public sector bank by the government.

Generally , Government has more than 50% share/equity stake.

पब्लिक सेक्टर बैंक वह बैंक हैं जिसमें शेयर का ज्यादातर हिस्सा सरकार के पास रहता है। आमतौर पर पब्लिक सेक्टर के बैंको में सरकार की 50% से ज्यादा की हिस्सेदारी रहती है। इसी कारण इन बैंको को आम बोल-चाल की भाषा में सरकारी बैंक (Sarkari bank) भी कहा जाता है

जैसे हम कह सकते हैं कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पब्लिक सेक्टर का बैंक है और उसके 58.87% हिस्से पर सरकार का नियंत्रण रहता है।

Sarkari bank List: सरकारी बैंक भारत में स्थित बैंकों को विभिन्न सरकारी विभागों के साथ संबद्ध बनाने वाली एक बैंक शाखा है। ये बैंक शाखाएं सरकारी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते असमंजस में संभवतः सबसे महत्वपूर्ण बैंक हैं। इनके बहुत से उद्देश्य होते हैं, जैसे सरकारी योजनाओं का प्रचार और संचार, समुदायों में आर्थिक विकास और लोन के माध्यम से उद्यमियों को सहायता प्रदान करना।

Sarkari bank List: सरकारी बैंक का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को वित्तीय सेवाएं प्रदान करना होता है। ये बैंक अपने ग्राहकों को स्थायी एवं सामान्य जमा खाते, कर्ज एवं ऋण, शेयर, निवेश, बचत योजनाएं, पेंशन एवं आधार संबंधित सेवाएं आदि प्रदान करते हैं।

Sarkari bank List: सरकारी बैंक को सरकार द्वारा स्थापित किया जाता है जो इसके संचालन और निर्देशन का जिम्मा भी उठाती है। इन बैंकों के मंत्रालय से नियमित अंतराल में रिपोर्ट भेजी जाती है जो इनकी वित्तीय स्थिति और अन्य प्रशासनिक विषयों की जांच के लिए की जाती है।

Here , I am sharing Sarkari Bank List (Public Sector Bank List) and When SarkariBank established.  List of Banks in India
हम आपको सरकारी बैंक की सारणी दे रहे है।, Sarkari Bank List:

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 31-08-2019 को 10 राज्य-स्वामित्व वाले बैंकों के विलय की  घोषणा की, क्योंकि सरकार कर्ज के पहाड़ के नीचे संघर्ष कर रहे एक क्षेत्र को मजबूत करने और ऋण देने को बढ़ावा देने और आर्थिक विकास को पुनर्जीवित करने के लिए मजबूत बैलेंस शीट सुनिश्चित करने के लिए चलती है।

भारत में कई सरकारी बैंक हैं। निम्नलिखित हैं कुछ मुख्य सरकारी बैंकों के नाम: Sarkari bank List:

  1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India)
  2. पंजाब नैशनल बैंक (Punjab National Bank)
  3. केंद्रीय बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)
  4. इंडियन बैंक (Indian Bank)
  5. कोरपोरेशन बैंक (Corporation Bank)
  6. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
  7. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
  8. बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
  9. सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank)
  10. बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)
  11. विजया बैंक (Vijaya Bank)

इनके अलावा, भारत में कुछ और सरकारी बैंक हैं जैसे कि भारतीय ओवरसीज बैंक, डेना बैंक, अल्लाहाबाद बैंक आदि।

यहां उनके व्यवसाय के आकार के अवरोही क्रम में समामेलन के बाद Sarkari bank list सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की सूची दी गई है:

विलय के बाद sarkari bank list निम्नलिखित है:

1. State Bank of India

2. PNB + OBC+ United Bank of India

3. Bank of Baroda (including Vijaya and Dena)

4. Canara Bank + Syndicate Bank

5. Union Bank + Andhra Bank + Corporation Bank

6. Bank of India

7. Indian Bank + Allahabad Bank

8. Central Bank of India

9. Indian Overseas Bank

10. UCO Bank

11. Bank of Maharashtra

12. Punjab & Sindh Bank

हम आपको सरकारी बैंक के स्थापना दिवस के बारे में भी जानकारी दे रहे है:
No. Sarkari Bank Name (सरकारी बैंक के नाम) Established ( Sarkaibank के स्थापना)
1     Allahabad Bank (इलाहाबाद बैंक) 24 April 1865
2     Andhra Bank (आन्ध्र बैंक) 20 November 1923
3     Bank of India (बैंक ऑफ इंडिया) 07 September 1906
4     Bank of Baroda (बैंक ऑफ बड़ौदा) 20 July 1908
5     Bank of Maharashtra (बैंक ऑफ महाराष्‍ट्) 16 September 1935
6     Bharatiya Mahila Bank (BMB) (भारतीय महिला बैंक) 13 November 2013
7     Canara Bank (केनरा बैंक) 01 July 1906
8     Central Bank of India (सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया) 21 December 1911
9     Corporation Bank (कार्पोरेशन बैंक) 12 March 1906
10     Dena Bank (देना बैंक) 26 May 1938
11     Indian Bank (इंडियन बैंक) 15 August 1907
12     Indian Overseas Bank (इंडियन ओवरसीज़ बैंक) 10 February 1937
13     Oriental Bank of Commerce (ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स) 19 February 1943
14     Punjab & Sindh Bank (पंजाब & सिंध बैंक)   24 June 1908
15     Punjab National Bank (पंजाब नेशनल बैंक) 19 May 1894
16     Syndicate Bank (सिंडीकेट बैंक) 1925
17     UCO Bank (यूको बैंक) 6 January 1943
18     Union Bank of India (यूनियन बैंक ऑफ इंडिया) 11 November 1919
19     United Bank of India (यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया) December 1950
20     Vijaya Bank (विजया बैंक) 23 October 1931
21     State Bank of India (भारतीय स्टेट बैंक) 01 July 1955
22     IDBI Bank (आईडीबीआई बैंक) 01 July 1964

State Bank of India and it’s Associates banks:

State Bank of India (भारतीय स्टेट बैंक)
State Bank of Indore (Merger with SBI in 2010) स्टेट बैंक ऑफ इंदौर (2010 में एसबीआई के साथ विलय)
Saurashtra State Bank (merged with SBI in 2008) सौराष्ट्र स्टेट बैंक (2008 में एसबीआई के साथ विलय)

These associates banks are merged with SBI on 1st Oct 2017.
State Bank of Travancore (स्टेट बैंक ऑफ ट्रावनकोर)
State Bank of Patiala (स्टेट बैंक ऑफ पटियाला)
State Bank of Hyderabad (स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद)
State Bank of Mysore (स्टेट बैंक ऑफ मैसूर)
State Bank of Bikaner and Jaipur (स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर)
State Bank of Bikaner (स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर)
State Bank of Jaipur (स्टेट बैंक ऑफ जयपुर)

Private Bank List (निजी बैंक के नाम)

हम आपको Private Bank के स्थापना साल के बारे में भी जानकारी दे रहे है:
No. Private Bank Name (निजी बैंक  के नाम) Established (स्थापना)
स्वतंत्र भारत से पहले निजी बैंक कौन कौन से है ?
1 City Union Bank (सिटी यूनियन बैंक) 1904
2 Karur Vysya Bank(करूर वैश्य बैंक) 1916
3 Catholic Syrian Bank (कैथोलिक सीरियाई बैंक) 1920
4 Tamilnadu Mercantile Bank(तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक) 1921
5 Nainital Bank (नैनीताल बैंक)(Wholly owned subsidiary of Bank Of Baroda) 1922
6 Karnataka Bank(कर्नाटक बैंक) 1924
7 Lakshmi Vilas Bank(लक्ष्मी विलास बैंक) 1926
8 Dhanlaxmi Bank (धनलक्ष्मी बैंक) 1927
9 South Indian Bank (दक्षिण भारतीय बैंक) 1929
10 Federal Bank 1931
11 Jammu and Kashmir Bank 1938
12 RBL Bank (आरबीएल बैंक) 1943
13 DCB Bank (डीसीबी बैंक) 1930
स्वतंत्र भारत के  बाद निजी बैंक कौन कौन से है ?
14 Axis Bank (ऐक्सिस बैंक) 1993
15 HDFC Bank (एचडीएफसी बैंक) 1994
16 ICICI Bank (आईसीआईसीआई बैंक) 1990
17 IndusInd Bank (इंडसइंड बैंक) 1994
18 Yes Bank 2004
19 Kotak Mahindra Bank (कोटक महिंद्रा बैंक) 2001
20 IDFC Bank (आईडीएफसी बैंक) 2015
21 Bandhan Bank (बंधन बैंक) 2015
Differnce between Public Sector bank(Sarkari bank) and Private bank

सरकारी बैंक(Sarkari bank) और निजी बैंक(Private bank) में अन्तर क्या  क्या है?

S. No. Difference  between Government bank(Sarkari bank) and Private bank
1 Sarkari bank is known as Public Sector bank. Example: SBI, PNB, Bank of India etc.सरकारी बैंक एक सार्वजनिक बैंक होते है। जैसे- SBI Bank, PNB Bank, Bank of India है
2 “Private-sector banks” are banks where greater parts of share or equity are not held by the government but by private shareholders. So, it is called Private Sector Bank. Example: ICICI Bank, RBL Bank, HDFC Bank etc.प्राइवेट बैंक एक निजी हाथो में होता है। इसलिए इन्हें निजी बैंक कहते है। जैसे- ICICI Bank, RBL Bank, HDFC Bank etc.
3 Both banks offer similar facilities. Whenever a government bank (Sarkari bank) means that the public bank gives you fewer benefits. The work is slow in these banks.आपको दोनों बैंक समान सुविधाये देती है। जब भी सरकारी बैंक मतलब सार्वजनिक बैंक आपको कुछ हद तक कम सुविधाये देती है। इन बैंको में काम धीरे होता है
4 In private banks, Public is getting a response quickly. You can do any work. If you are going to apply for the loan, the bank will help you to take loans. And gives full information about the loan.निजी बैंको में कार्य तुरन्त होता है। आप कोई भी कार्य करा लो। यदि लोन के लिए अप्लाई करना हो तो बैंक आपको लोन लेने में बहुत मदद करता है। और लोन की पूरी जानकारी देता है।
5 The government bank is not correct i-e false. Because they also have advantages. You can get the loan at low interest.इसका मतलब यह नही सरकारी बैंक सही नही होते है। इनके भी फायदे है। इनमे आपको लोन कम ब्याज पर मिल जाता है
6 Private banks are doing work instantly. Lines do not have to be round. There is a line to deposit money or a line to take a loan. They work immediately.निजी बैंको में आपका काम सब तुरन्त हो जाता है। लाइनों के चक्कर में नही रहना पड़ता है। पैसे जमा कराने की लाइन हो या लोन लेने की लाइन हो। इनमे तुरन्त काम हो जाता है।
7 In the public sector bank, the government has more than 50 percent of the shares, while most of the private sector banks remain with the stockholder.पब्लिक सेक्टर के बैंक में सरकार के पास शेयर का 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सा रहता है, वहीं प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में ज्यादातर शेयर स्टॉक होल्डर के पास रहते हैं।

You should have understood the post of government bank (Sarkari Bank) in India. This post is providing you information about Sarkari bank and the Sarkari bank list. If you do not understand anything or have some questions, you can comment here. We will try to answer your question shortly.