सैलरी के हिसाब से जानें कितना देना होगा टैक्स

2023 में  सैलरी के हिसाब से जानें कितना देना होगा टैक्स: मेरे प्यारे रीडर्स आज मैं आपको इनकम टैक्स के बारे में बताने जा रहा हूँ क्योंकि 28 फरवरी 2023 को वर्तमान वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने पूर्ण बजट पास किया है, यह 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी हो जाएगा और इस बजट में उन्होंने इनकम टैक्स के बारे में कुछ बदलाव किये हैं इसलिए मेरे लिए और आप के लिए यह जानना बहुत जरूरी है की इनकम टैक्स का स्लैब क्या है और सैलरी के हिसाब से हम लोगों को कितना टैक्स देना होगा?

अभी तक जिंस व्यक्ति का सालाना आमदनी ₹5,00,000 होता था उन लोगो को टैक्स नहीं देना पड़ता था तो आइये नीचे देखते हैं 2020 के अनुसार कर व्यवस्था में कितने स्लैब रखे गए थे |

हम सभी जानते हैं की 2020 के अनुसार मोदी सरकार ने कर व्यवस्था में सात टैक्स स्लैब रखी थी जो निम्नलिखित है:
  1. 0 से 5 लाख तक – कोई टैक्स नहीं
  2. 5 से 5 लाख तक- पांच फीसद
  3. 5 लाख से 5 लाख तक- 10 फीसद
  4. 5 लाख से 10 लाख तक- 15 फीसद
  5. 10 लाख से 12.5 लाख तक- 20 फीसद
  6. 12.5 लाख से 15 लाख तक- 25 फीसद
  7. 15 लाख से अधिक पर- 30 फीसद

मैंने नए कर व्यवस्था के बारे में कई लोगों से बात किया है बहुत सारे लोगों का कहना है की नया कर व्यवस्था बाई डिफ़ॉल्ट है और पुराना कर व्यवस्था वैकल्पिक है|

इन्कम टैक्स देने वाले लोग चाहे तो छूट और कटौती के साथ पुराने कर व्यवस्था में बने रह सकते हैं पुराना टैक्स स्कीम में आप कई तरह के छूट पा सकते हैं जैसे 80 सी के अनुसार 1,50,000 रुपये का छूट, 80 डी के अनुसार 25000 रुपये का छूट पा सकते हैं आपको मैं बताना चाहूंगा | पुराना कर व्यवस्था खत्म नहीं हुआ है और ये अभी भी जारी है कोई भी व्यक्ति अपने लाभ और हानि के अनुसार देख कर और अच्छे से समझकर नए या पुराने कर व्यवस्था को चुन सकते हैं |

नया इनकम टैक्स स्लैब निम्नलिखित हैं : 2023 Income Tax sab

आपसे विनती करता हूँ नीचे लिखे हुए वाक्य को बहुत ध्यान से पढ़िए और समझिए:
7,50,000 रुपया सैलरी पर कितना देना होगा टैक्स

₹7,50,000 सैलरी के हिसाब से जानें कितना देना होगा टैक्स: आप अगर ₹7,50,000 सालाना कमाते हैं आपको कोई भी टैक्स नहीं देना होगा और अगर आप 7,50,000 या सैलरी पाने के मामले में इससे अधिक कमाते हैं तो आपको नए वहाँ लेकर व्यवस्था में दी गई स्लैब के अनुसार से जाना होगा जैसे ही आपका वेतन 7,50,000 रुपये को पार करती है वैसे ही आप टैक्स स्लैब के दायरे में आ जाएंगे

अभी के अनुसार 3,00,000 रुपये पर कोई टैक्स नहीं देना होगा लेकिन इसके बाद 3,00,000 से 6,00,000 पर पांच प्रतिशत की दर से ₹15,000 रुपए देने होंगे| जबकि 9,00,000 पर 10% दर् से ₹30,000 रुपये देने होंगे

12,00,000 रुपया सैलरी पर कितना देना होगा टैक्स

₹12,00,000 सैलरी के हिसाब से जानें कितना देना होगा टैक्स: जो आदमी ₹12,00,000 रुपये सालाना कमाता है तब पहले की तरह शुरुआती 3,00,000 पर कोई टैक्स नहीं देना होगा इसके बाद के 3,00,000 पर 5% की दर से ₹15,000 उसके बाद ओके 3,00,000 पर 10% की दर से 30,000 और बाकी बचे 3,00,000 पर 15% की दर से ₹45,000 देने होंगे इस तरह आपको 90,000 इन्कम टैक्स और टैक्स पर 4% की दर ₹3600 रुपये देने होंगे कुल मिलाकर ₹12,00,000 रुपये सालाना कमाने वाले लोगों को ₹93,600 रुपये देने होंगे

15,00,000 रुपया सैलरी पर कितना देना होगा टैक्स

₹15,00,000 सैलरी के हिसाब से जानें कितना देना होगा टैक्स: जो आदमी ₹15,00,000 रुपये सालाना कमाता है उसको 20% की दर से कर देना पड़ता है लेकिन आपको अपने पूरे आमदनी पर 20% कर नहीं देना होगा आपने ₹12,00,000 से जो भी ज्यादा कमाया होगा यानी सिर्फ ₹3,00,000 रुपया पर 20% की दर्द से कर देना होगा और बाकी के रुपयों पर शुरुआती टैक्स स्लैब लागू रहेंगे आपको ₹1,50,000 इनकम टैक्स देना होगा

नोट: मैं आपको सुझाव दूंगा कि जब भी आप टैक्स भरें तो किसी सीए से या किसी जानकार आदमी से सुझाव जरूर लें|